Arvind Kejriwal Said That Aap Government Will Be Formed In Delhi For Fourth Time – Amar Ujala Hindi News Live

अरविंद केजरीवाल
– फोटो : X/AAP
विस्तार
आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल का दावा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने कामों की बदौलत दिल्ली में आप की चौथी बार सरकार बनाने जा रही है। इसमें दो-चार सीटें ऊपर-नीचे हो सकती हैं। केजरीवाल रविवार वरिष्ठ आप नेता जैस्मीन शाह की पुस्तक ‘द दिल्ली मॉडल किताब” के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।

Comments are closed.