Asha Bhosle asked why young couples today choosing to end their marriages spiritual leader Ravi Shankar gave answer आशा भोसले ने पूछा- क्यों बढ़ रहे हैं तलाक के मामले? आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने दिया जवाब, Bollywood news hindi
पार्श्व गायिका आशा भोसले ने आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से अपने मन में उठ रहे सवालों के जवाब मांगे। उन्होंने तलाक के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से पूछा कि आजकल युवा इतनी जल्दी गिवअप क्यों कर देते हैं? वे अपनी शादी को बचाने का प्रयास ही नहीं करते हैं और सीधे तलाक लेने पहुंच जाते हैं?
आशा ने शेयर किया अपना एक्सपीरियंस
आशा ने कहा, ‘मेरी जिंदगी में भी बहुत सारी समस्या आई हैं। मैं ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों के साथ अपनी मां के घर चली जाया करती थी, लेकिन अपने पति से तलाक लेने का कभी नहीं सोचा। हालांकि, आजकल, मैं हर महीने किसी न किसी के तलाक की खबरें सुनती रहती हूं। ऐसा क्यों हो रहा है, गुरुदेव?’
श्री श्री रविशंकर ने बताई वजह
आशा के सवाल का जवाब देते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा, “आपने अपने गानों से सबको खुश रखा। भगवान पर भरोसा रखा। आप में परेशानियों को सहन करने और उनसे निपटने की ताकत हैं। लेकिन, आजकल के लोगों में परेशानियों को सहन करने की शक्ति नहीं है।”
इस वजह से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले
आशा ने कहा, “मैं 90 साल की हूं। मैंने इन 90 सालों में बहुत सारे कपल्स को देखा है। लेकिन उन्हें आज की पीढ़ी की तरह छोटी-छोटी बातों पर इतने कठोर कदम उठाते नहीं देखा है। मुझे लगता है कि आजकल के लोगों के बीच का प्यार बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। वे एक-दूसरे से ऊब जाते हैं। शायद इसी वजह से तलाक के मामले बढ़ रहे हों। इस पर श्री श्री रविशंकर ने सहमति जताते हुए कहा कि आजकल लोगों के बीच प्यार कम और आकर्षण ज्यादा होता है।
आशा ने की हैं दो शादियां
याद दिला दें, आशा ने 16 साल की उम्र में 31 साल के गणपतराव भोसले से विवाह किया था। शादी के बाद आशा ने तीन बच्चों को जन्म दिया और फिर 1960 में गणपतराव भोसले से तलाक ले लिया। इसके बाद, साल 1980 में आशा ने संगीत निर्देशक और अभिनेता आरडी बर्मन से शादी की और उनकी मृत्यु तक उनके साथ रहीं।

Comments are closed.