
आशुतोष शर्मा
Who Is Ashutosh Sharma: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने अपने पहले ही मैच में सनसनी मचा दी है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 24 मार्च को IPL 2025 का चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें आशुतोष शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर महफिल लूट ली। आशुतोष ने बल्ले से तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर दिल्ली की टीम रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को 1 विकेट से हराने में कामयाब रही। आशुतोष ने बल्ले से इस कदर कहर बरपाया कि लखनऊ की टीम के गेंदबाज 209 रन के विशाल स्कोर का भी बचाव नहीं कर सके। दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े। आशुतोष ने पंजाब की ओर से खेलते हुए पिछले सीजन ही साबित कर दिया था कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं और अब 18वें सीजन में दिल्ली के लिए पहले ही मैच में मैच विनिंग पारी खेल सनसनी मचा दी है। आइए जानते हैं आशुतोष शर्मा के बारें में…
रतलाम, मध्य प्रदेश का एक छोटा सा शहर, जहां से कुछ गिने-चुने क्रिकेटर ही निकले हैं। यहीं, 15 सितंबर 1998 को आशुतोष शर्मा का जन्म हुआ। बचपन में आर्थिक तंगी के चलते आशुतोष को क्रिकेट किट तक खरीदने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जुनून मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की एकेडमी तक ले गया, जहां उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे। कड़ी मेहनत, त्याग और लगन के कारण वह साल 2018 में मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में सफल रहे। कुछ साल MP के लिए खेलने के बाद उन्होंने रेलवे की टीम का दामन थाम लिया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
युवराज सिंह का तोड़ चुके हैं कीर्तिमान
घरेलू क्रिकेट में रेलवे की ओर से खेलते हुए आशुतोष का नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया, जब उन्होंने 2023 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक था, जिसने युवराज सिंह के 12 गेंदों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उनकी इसी पारी ने IPL स्काउट्स का ध्यान खींचा और 2024 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। डेब्यू मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 31 रनों की विस्फोटक पारी ने यह साबित कर दिया कि यह खिलाड़ी खास है।
मेगा ऑक्शन में बने करोड़पति
IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद आशुतोष 30 लाख के बेस प्राइस के साथ जब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उतरे, तो दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। हालांकि, अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में खरीदकर यह दिखा दिया कि आशुतोष अब केवल उभरता सितारा नहीं, बल्कि एक बड़ा नाम बन चुके हैं।
आशुतोष IPL के उन चुनिंदा खास खिलाड़ियों में से एक हैं, जो किसी भी परिस्थिति में अपनी टीम को जिताने का माद्दा रखते हैं। वह रिस्क लेते हुए बड़े शॉट खेलने में यकीन रखते हैं। उनकी कोशिश डेथ ओवर्स में बड़े हिट्स लगाने की रहती है, जो उन्हें एक खास खिलाड़ी बनाती है। उन्होंने जिस तरह स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ खुद को ढाला है, वह उनके खेल की समझ को दर्शाता है। यही वजह है कि 1 साल के भीतर IPL में वह एक बड़ा नाम बन चुके हैं।
बड़ा खिलाड़ी बनने का काबिलियत
IPL में अपनी पहचान बना चुके आशुतोष शर्मा की कोशिश भारतीय टीम में जगह बनाने की होगी, जिसका सपना हर लगभग हर भारतीय युवा देखता है। हालांकि, उनके लिए ये काम बिलकुल भी आसान नहीं होगा। अगर वह इस शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने में सफल रहते हैं, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सालों में भारतीय टीम को एक नया फिनिशर मिल सकता है।
यह भी पढ़ें:
IPL में अनसोल्ड रहा धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान, पूर्व पाकिस्तानी पेसर के बेटे की कीवी टीम में एंट्री
