
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पहले ही दिन विशेष विमान से वापस जयपुर लौटना पड़ा। बिहार विधानसभा में पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत के कुछ ही देर बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी, इसके बाद उन्हें इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में भर्ती कराया गया। देवनानी की जांच में अब तक हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं हुई। आईजीआईसी के आईसीयू में हर तरह से प्राथमिक चिकित्सा लेने के बाद वे शाम में चार्टर्ड प्लेन से जयपुर के लिए रवाना हुए। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उन्हें विदा करने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी पहुंचे थे। देवनानी के साथ डॉक्टरों की टीम भी जयपुर रवाना हुई है।
Comments are closed.