Atags An Indigenously Developed Artillery Gun For Use By The Indian Army, Has Been Developed By Drdo – Amar Ujala Hindi News Live महाराष्ट्र By On Jul 7, 2025 भारतीय सेना की ताकत बढ़ाने के लिए पूरी तरह से देश में ही विकसित की गई आधुनिक तोप उन्नत टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) अब तैयार है। इस तोप को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पुणे में मौजूद आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) के साथ मिलकर, और प्राइवेट कंपनियां जैसे भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के सहयोग से बनाया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं #WATCH | Pune, Maharashtra: The Advanced Towed Artillery Gun System (ATAGS), an indigenously developed artillery gun for use by the Indian Army, has been developed by DRDO (Defence Research and Development Organisation) in collaboration with private firms like Bharat Forge and… pic.twitter.com/onYMWmsrFA — ANI (@ANI) July 7, 2025 यह भी पढ़ें – Rajnath Singh: ‘शांति बस एक भ्रम, हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहें’; राजनाथ सिंह की रक्षा अधिकारियों को नसीहत 48 किमी एटीएजीएस तोप की अधिकतम मारक दूरी इसके बारे में एआरडीई के निदेशक ए. राजू ने जानकारी देते हुए बताया कि, ‘एटीएजीएस तोप दुनिया की सबसे बेहतरीन तोप प्रणालियों में से एक है। यह 155 मिमी / 52 कैलिबर की तोप है और इसकी अधिकतम मारक दूरी 48 किलोमीटर है। इसमें 25 बमों की क्षमता वाला बैरल है और यह जोन सात में फायर कर सकती है। फिलहाल इसके लिए इस्तेमाल होने वाला गोला बारूद अनगाइडेड है, लेकिन हम गाइडेड यानी सटीक निशाना लगाने वाले गोले विकसित करने पर भी काम कर रहे हैं।’ #WATCH | Pune, Maharashtra: Director, ARDE, A. Raju says, “The Advanced Towed Artillery Gun System (ATAGS), which is designed and developed by ARDE, Pune. This is one of the best systems in the world, which the DRDO has developed. Its max range is 48 km and has special features… https://t.co/VT42LacZ7U pic.twitter.com/L14zAtVi7m — ANI (@ANI) July 7, 2025 भारतीय सेना ने 307 एटीएजीएस तोप का दिया ऑर्डर उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय सेना ने मार्च 2025 में 307 एटीएजीएस तोपों का ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर को भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के बीच 60:40 के अनुपात में बांटा गया है। यानी 60% तोपें भारत फोर्ज बनाएगा और 40% टाटा कंपनी। ये सभी तोपें पांच साल की अवधि में सेना को सौंपी जाएंगी। यह भी पढ़ें – Abu Salem: गैंगस्टर अबू सलेम को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने कहा- प्रथम दृष्टया 25 साल की जेल की अवधि पूरी नहीं हुई डीआरडीओ और निजी कंपनियों के संयुक्त प्रयास से निर्मित एटीएजीएस प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर. पी. पांडेय ने कहा, ‘यह तोप डीआरडीओ और निजी कंपनियों के संयुक्त प्रयास से बनाई गई है। इसकी फायरिंग कैपेसिटी जोन सात में है, जिससे यह 48 किलोमीटर तक निशाना साध सकती है। यह पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर आधारित है और 75% तक देश में ही बनी हुई है।’ #WATCH | Pune, Maharashtra: ATAGS Project Director, R.P. Pandey says, “This is a 155 mm /52 calibre artillery gun. It has a firing capability of BMCS Zone 7, which can help it achieve a range of 48 km… We have developed this with the collaboration of DRDO and other private… https://t.co/VT42LacZ7U pic.twitter.com/0F2lgX5oIz — ANI (@ANI) July 7, 2025 डीआरडीओ अब गाइडेड एम्युनिशन पर काम कर रहा है जिससे और ज्यादा सटीक निशाना लगाया जा सकेगा। इस परियोजना के सफल विकास से भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को एक बड़ा बल मिलेगा और सेना को भी अत्याधुनिक तोपों से लैस किया जा सकेगा। यह भी पढ़ें हमें पार्टी के भीतर कुछ आंतरिक परिवर्तन लाना होगा : आनंद… Aug 25, 2022 IND vs AUS: रोहित-विराट रचेंगे ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया की… Dec 5, 2024 Source link Like0 Dislike0 30196000cookie-checkAtags An Indigenously Developed Artillery Gun For Use By The Indian Army, Has Been Developed By Drdo – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.