एथर एनर्जी आईपीओ में आपने अगर बोली लगाई थी तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। एथर एनर्जी आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट फाइनल किया जा चुका है। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए हैं, उनके शेयर डीमैट अकाउंट में डिपोजिट कर दिए जाएंगे। जिन्हें शेयर अलॉट नहीं हुए हैं, उनके रिफंड की प्रक्रिया भी आज पूरी हो जाएगी। आपको बता दें, एथर एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग 6 मई को ही होने वाली है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली इस कंपनी का आईपीओ बोली के लिए 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक खुला था। आप चाहें को शेयर अलॉटमेंट का अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
एथर एनर्जी के आईपीओ को खुदरा निवेशकों से 1.78 गुना सदस्यता मिली। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने 1.70 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 66% सदस्यता मिली। कर्मचारियों ने 5.43 गुना की सदस्यता हासिल हुई। बोली के आखिरी दिन एथर एनर्जी आईपीओ की सदस्यता स्थिति 1.43 गुना थी।
एनएसई की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
- एनएसई के आईपीओ अलॉटमेंट वेरिफिकेशन स्टेटस पेज पर जाएं।
- यहां Equity & SME IPO bid details को सलेक्ट करें
- सेलेक्ट सिम्बल में ATHER सलेक्ट करें
- अब यहां पैन नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें
- इसके बाद Submit पर क्लिक करें, आपका स्टेटस आपके सामने होगा।
बीएसई की बेवसाइट पर ऐसे करें
- स्टेप 1: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की आधिकारिक वेबसाइट के स्टेटस चेक पेज पर जाएं।
- स्टेप 2: ‘Investors’ सेक्शन पर जाएं।
- स्टेप 3: ‘Investor Services’ मेनू से, ‘Status of Issue Application’ चुनें।
- स्टेप 4: ‘Application Status Check’ विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 5: इश्यू का प्रकार फील्ड में, इक्विटी चुनें।
- स्टेप 6: इश्यू नाम सहित जरूरी जानकारी हासिल करें।
- स्टेप 7: अपना पैन नंबर दर्ज करें और अपने आवेदन की स्थिति जांचने के लिए Search पर क्लिक करें।
GMP क्या दे रहा संकेत?
एथर एनर्जी आईपीओ जीएमपी आज या ग्रे मार्केट प्रीमियम +7 है। यह दर्शाता है कि इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक, एथर एनर्जी के शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में ₹7 के प्रीमियम पर कारोबार कर रही थी। आईपीओ मूल्य बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम के आधार पर एथर एनर्जी के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹328 प्रति शेयर बताई गई है। यह आईपीओ मूल्य ₹321 से 2.18% अधिक है। लाइवमिंट के मुताबिक, बीते 14 सत्रों में देखी गई ग्रे मार्केट गतिविधियों के मुताबिक, मौजूदा जीएमपी ₹7 पर है और यह गिरावट का संकेत देता है। इन्वेस्टरगेन डॉट कॉम के विशेषज्ञों की जानकारी के मुताबिर, दर्ज किया गया न्यूनतम जीएमपी ₹0.00 है, जबकि अधिकतम जीएमपी ₹17 है।

Comments are closed.