ATM से कैश निकालने के लिए ग्राहकों को 23 रुपये का चार्ज देना होगा। प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक एटीएस ट्रांसैक्शन की फीस बढ़ाने जा रहा है। बैंक ने बचत खातों के साथ ही ट्रस्ट खातों के लिए अपने टैरिफ स्ट्रक्चर में अपडेट का ऐलान किया है। अपडेट के तहत, ये प्राइवेट बैंक एक्सिस और नॉन-एक्सिस एटीएम दोनों के लिए फ्री लिमिट के बाद होने वाले एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए फीस में बढ़ोतरी कर रहा है।
किस तारीख से लागू होगी नई फीस
एक्सिस बैंक के इस बदलाव से बचत खाते, एनआरआई खाते और ट्रस्ट खातों वाले और कुछ प्राथमिकता और बरगंडी सेगमेंट के ग्राहकों को प्रभावित करेगा। बैंक ने बताया कि एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए नई फीस 1 जुलाई, 2025 से लागू होगी। बताते चलें कि 28 मार्च, 2025 को RBI ने एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि एटीएम इंटरचेंज फीस, एटीएम नेटवर्क द्वारा तय किया जाएगा। आरबीआई ने अधिसूचना में कहा था, ”फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद, ग्राहक से प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 23 रुपये की फीस वसूली जा सकती है। ये 1 मई, 2025 से प्रभावी होगा। अगर ट्रांजैक्शन पर कोई टैक्स लागू होता है तो उसका भुगतान अलग से किया जाएगा। ये निर्देश, जरूरत के हिसाब से किए जाने वाले बदलावों के साथ, कैश रिसाइकलर मशीनों (नकद जमा लेनदेन के अलावा) पर किए गए ट्रांजैक्शन पर भी लागू होंगे।”
अभी कितना लगता है चार्ज
बताते चलें कि एक्सिस बैंक अभी फ्री लिमिट खत्म होने के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 21 रुपये का चार्ज लेता है। हालांकि, 1 जुलाई से बदलाव लागू होने के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये की फीस वसूली जाएगी। यानी, ये प्राइवेट बैंक भी आरबीआई के नियमों के हिसाब से एटीएम ट्रांजैक्शन पर फ्री लिमिट के बाद प्रत्येक लेनदेन पर 2 रुपये की फीस बढ़ा देगा, जिससे ग्राहकों को 23 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
फ्री लिमिट में कितने ट्रांजैक्शन कर सकते हैं
नियमों के मुताबिक, अगर आप दूसरे बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप मेट्रो सिटी में एक महीने में अधिकतम 3 और नॉन-मेट्रो सिटी में अधिकतम 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। अगर आप अपने बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक महीने में 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने के बाद आपको प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये का चार्ज देना होगा।

Comments are closed.