Attachment Action Taken On The House Of Mayor’s Husband And Rjd Leader In Motihari – Amar Ujala Hindi News Live

मेयर पति के घर कुर्की की कार्रवाई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मेयर पति व राजद नेता देवा गुप्ता के घर आज कुर्की की कार्रवाई हुई है। कुर्की करने के दौरान भारी संख्या मे मोतिहारी पुलिस को तैनात किया गया था। यहां आकर उनके हिस्से के घर की पुलिस ने पहचान की और इसका चौकठ जंगला इत्यादि सामान को निकाला गया। बता दें कि देवा गुप्ता मोतिहारी के मेयर प्रीति कुमारी के पति हैं और राजद नेता हैं। देवा गुप्ता को तेजस्वी यादव का काफी करीबी माना जाता है। इनके विरुद्ध चकिया में एक संवेदक की हत्या का मामला लंबित है। इस मामले मे आज की कार्रवाई हुई है।
चकिया में संवेदक राजीव रंजन यादव की 22 अगस्त की सुबह हत्या हुई थी। इसमें चकिया थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर ठेकेदार राजीव रंजन यादव की हत्या हुई थी। इस मामले में देवा गुप्ता, राहुल सिंह मुखिया, कुणाल सिंह, पुष्कर सिंह और रूपेश सिंह को नामजद बनाया गया था, जबकि दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी। केसरिया में ठेकेदारी के लिए राजीव ने टेंडर डाला था, जिससे राहुल सिंह उर्फ मुखिया व देवा गुप्ता इससे नाराज थे और टेंडर नहीं डालने के लिए दबाव बनाए हुए थे।
देव गुप्ता पर मोतिहारी जिले के कई थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मोतीहारी पुलिस देवा गुप्ता को संगठित आपराधिक गिरोह का संचालक मानती है। यह कार्रवाई चकिया थाना कांड संख्या 301/23 में की गई है। देवा गुप्ता के ऊपर मोतिहारी नगर थाना, केसरिया थाना, कोटवा थाना, पिपरा थाना, छतौनी थाना में चार और रक्सौल थाना में दो कांड दर्ज है।

Comments are closed.