Attack On Bus Returning From Amarnath Yatra In Patiala Attack With Kirpan On Youth Women Assaulted – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस मामले की जांच में जुटी है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के पटियाला में वीरवार को अमरनाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं से भरी बस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह बस अमरनाथ यात्रा से लौट रही थी। जब बस पटियाला के सन्नौरी अड्डे पर पहुंची तो यहां 25-30 हवलावरों ने बस हमला कर दिया। हमलावरों ने बस में सवार महिलाओं को नीचे उतारकर उनसे मारपीट की और थप्पड़ मारे। वहीं, एक युवक का सिर फाड़ दिया व उसकी पीठ पर किरपानों से भी कईं वार किए गए। इस दौरान हमलावरों ने दो राउंड फायर भी किए, हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। घायल युवक को राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया है।
थाना कोतवाली के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लों के मुताबिक, फिलहाल जांच जारी है। डॉक्टरों से घायल युवक की एमएलआर रिपोर्ट ली जाएगी और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। घायल युवक की पहचान मोहन अरोड़ा के तौर पर हुई है। उन्होंने माना कि एसी बंद करने को लेकर झगड़ा हुआ है।
अस्पताल में उपचाराधीन मोहन अरोड़ा के भाई दीपक ने बताया कि चार जुलाई को पटियाला से अमरनाथ यात्रा के लिए सवारियों की बस गई थी। 12 जुलाई को वापसी थी, लेकिन एक दिन पहले ही बस लौट आई। रास्ते में एसी बंद करने को लेकर सवारियों व बस को ले जाने वाले राजू प्रधान के बीच बहस हो गई। इस दौरान राजू प्रधान ने एक महिला के साथ गाली-गलौज किया, जिसके बाद कुछ सवारियों ने उसे पीट दिया। इससे भड़के राजू ने फोन कर अपने बेटे व उसके साथियों को बुला लिया।
बस को शीतला माता मंदिर के पास रोका जाना था, लेकिन इसे सन्नौरी अड्डे के पास ही 25 से 30 लोगों ने घेर लिया। हमलावरों ने महिलाओं को बस से नीचे उतारकर उनमें से कुछ को थप्पड़ मारे। इसके बाद बस में सवार युवकों की पिटाई की। दीपक ने बताया कि उसे डंडे व थप्पड़ मारे गए। जबकि उसके भाई मोहन पर ईंटों व किरपानों के साथ हमला किया गया। इस दौरान भाई का सिर फट गया, जबकि पीठ पर किरपानों के भी कईं वार किए हैं। वहीं, मोहन अरोड़ा ने आरोप लगाया कि हमलावरों में राजू प्रधान का बेटा गौरव व उसके साथी थे। हरप्रीत सिंह ने दो राउंड फायर किए, बचाव रहा कि गोली उसकी जांघ के पास से होकर निकल गई।

Comments are closed.