ये भी पढ़ें: भोपाल में मंच टूटने की घटना के बाद कांग्रेस बड़े मंचों से करेगी परहेज, अगले सप्ताह जारी होगी गाइडलाइन
क्या था मामला ?
जानकारी के अनुसार केशवाही क्षेत्र में सराफा व्यापारियों पर गोली चलाते वक्त आरोपी जिस बाइक पर थे, वह ईरानी बाड़ा में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर रात करीब 10 बजे पुलिस ईरानी मोहल्ला पहुंची, लेकिन रास्ता संकीर्ण होने पर गाड़ी नहीं जा सकी। पुलिस गाड़ी से उतकर आरक्षक बलभद्र सिंह मोहल्ले में पहुंचे। वहां, पुलिस पूछताछ कर रही थी, तभी अन्य लोग मौके पर पहुंच गए, उनकी पुलिस के साथ झूमा झटकी हुई। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया।
ये भी पढ़ें: आज से प्रदेश में नया सिस्टम होगा एक्टिव, बढ़ेगा तापमान, 27 के बाद लू चलने के आसार
पुलिसकर्मियों को आईं चोटें
हमले में आरक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थीं। महिला आरक्षक सरिता, आरक्षक आशीष तिवारी भी चोटिल हुए हैं। पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई। आरक्षक की शिकायत पर धारा 132, 221, 296, 115 (2), 351 (3), 3 (5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि गोलीकांड के आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। सराफा व्यापारियों को उस समय गोली मारी गई थी, जब वे साप्ताहिक बाजार से दुकान लगाकर वापस लौट रहे थे। आरोपियों ने लूट के इरादे से गोली चलाई थी।
इन आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर
फिरोज अली जाफरी, कशिश, सूफिया, फरीदा बेगम, गुल हसन, सितारा, निगार सुलताना, रेशमा, रफा, खुशरुबा बेगम, मनोहर अली, फिजा बेगम, हुसैन,अर्शिफी, साबर, सादिर, बालू हुसैन, अकरम और उसकी पत्नी समेत अन्य के नाम शामिल हैं।
आरोपियों की तलाश की जा रही
बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि गोलीकांड के संदेही से पूछताछ और उसकी तलाश में पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान महिलाएं इकट्ठा हो गई और पुलिस को घेर कर अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद पथराव कर दिया, हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य की तलाश कर जा रही है।
ये वीडियो भी देखें…
