Attacked On Young Man Broke His Legs And Looted Mobile And Cash In Panipat – Amar Ujala Hindi News Live

Crime demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के पानीपत में बदमाशों का खौफ है। स्काईलार्क रोड मार्केट में रविवार रात को बदमाशों ने तीन दोस्तों पर रॉड व गंडासियों से हमला कर दिया। तीनों दोस्त एक शादी समारोह से लौट रहे थे। दो युवकों ने भागकर जान बचाई। तीसरा युवक भागते हुए गिर गया। बदमाशों ने रॉड मारकर युवक की दोनों टांगे तोड़ दी और उससे 2200 रुपये व मोबाइल लूट लिया।

Comments are closed.