Attempt Made To Sell Ancestral House Of Freedom Fighter And First Cm In Jhajjar, Daughter-in-law Said – Amar Ujala Hindi News Live – Jhajjar:स्वतंत्रता सेनानी व प्रथम Cm के पैतृक घर को बेचने का किया प्रयास, पुत्रवधु बोलीं
हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित भगवत दयाल शर्मा के पैतृक मकान को कुछ लोगों ने बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पंडित भगवत दयाल शर्मा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं पंडित भगवत दयाल शर्मा की पुत्रवधू आशा शर्मा हरकत में आ गई है। उन्होंने पैतृक मकान पर बडे़ अक्षरों में यह मकान बिकाऊ नहीं है, लिखवा दिया है और लोगों से किसी बहकावे में न आने की अपील की है।

Comments are closed.