Attempt To Burn Manusmriti In Bhu, 10 Students Arrested Girl Students Clashed With Female Security Personnel – Amar Ujala Hindi News Live

बीएचयू में प्रदर्शन करने जा रही छात्राओं से झड़प
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
बीएचयू में मनुस्मृति की प्रति जलाने के आरोप में प्रॉक्टोरियल बोर्ड कह महिला सुरक्षाकर्मियों और छात्र-छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। 30 मिनट तक चली झड़प के बाद देर रात पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार कर लंका थाने भेज दिया। वहीं, दो-तीन छात्राओं से भी पूछताछ की गई।

Comments are closed.