attention short girls follow 5 style tips to look tall in indian wear like alia bhatt आलिया भट्ट की तरह लंबा दिखना है तो इंडियन वियर पहनते वक्त ना करें ये स्टाइल मिस्टेक, फैशन
Style Tips For Short Girl: शार्ट हाइट है और कुर्ता या साड़ी पहनने से बचती हैं क्योंकि हाइट छोटी दिखती है तो फॉलो करें ये टिप्स, आलिया भट्ट की तरह दिखेंगी लंबी।
कम हाइट वाली लड़कियां अक्सर इंडियन वियर पहनने से पहले सोचती हैं। क्योंकि साड़ी या सूट के साथ लंबा दिखने के लिए उन्हें हाई हील्स बननी पड़ जाती है। अगर आप बिना हाई हील्स पहने ही लंबा दिखना चाहती हैं तो साड़ी हो या कुर्ता। पहनते वक्त इन स्टाइल टिप्स को फॉलो करें और इन स्टाइल मिस्टेक्स से दूर रहें। जानें लंबा दिखने के लिए किस तरह के इंडियन वियर कैरी करें।
राउंड नेक की जगह वी नेक
अगर आप आलिया भट्ट की स्टाइलिंग को फॉलो करेंगी तो आसानी से लंबी दिख सकती हैं। शार्ट राउंड नेक को हमेशा अवॉएड करें। इसकी बजाय वी नेक या डीप राउंड नेक को प्रिफर करें। ऐसा करने से आपके गर्दन का हिस्सा लंबा दिखेगा।
शार्ट स्लीव ना करें कैरी
बाजुओं को लंबा दिखाना चाहती हैं तो शार्ट स्लीव ना कैरी करें। इसकी बजाय थ्री फोर्थ, फुल या फिर स्लीवलेस को प्रिफर करें। शार्ट स्लीव से बाजुएं छोटी दिखती हैं।
एक कलर को पहनें
जब भी कुर्ता या साड़ी पहन रही हों तो हमेशा बॉटम और टॉप वियर के लिए हमेशा एक कलर यानी मोनोक्रोमेटिक लुक को फॉलो करें। ऐसा करने से बॉडी दो पार्ट में नहीं दिखती है और लंबाई पर पूरा फोकस रहता है।
छोटे प्रिंट्स पहनें
प्लेन कपड़ों को प्रिफरेंस दें या फिर छोटे प्रिंट, महीन एंब्रायडरी, साड़ी के पतले बॉर्डर को ही पहनें। ज्यादा हैवी एंब्रायडरी, चौड़े बॉर्डर और बड़े-बोल्ड प्रिंट्स हाइट को कम दिखाते हैं।
वाइड लेग पैंट्स की लेंथ को कितनी
आजकल वाइड लेग पैंट्स ट्रेंड में काफी ज्यादा हैं तो इस तरह के पैंट्स खरीदते समय ध्यान रखें कि लेंथ करीब एंकल तक जाए। इससे छोटे पैंट्स हाइट को और भी ज्यादा शार्ट दिखा सकते हैं।

Comments are closed.