Atul Maheshwari Scholarship Two Days Left To Fill The Form Last Date Is 30 August – Amar Ujala Hindi News Live

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति।
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
अगर आप भी पढ़-लिख कर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक परेशानी आड़े आ रही है, तो घबराएं नहीं। अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के माध्यम से आप अपने पंखों को उड़ान दे सकते हैं। इसके लिए आपको अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा का फॉर्म, फाउंडेशन की वेबसाइट या अमर उजाला की वेबसाइट पर जाकर भरना होगा।
फाॅर्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति के लिए 83 शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा होगी। आप सुविधानुसार शहर का चयन कर सकते हैं।
इस वर्ष अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के माध्यम से नौवीं और दसवीं के प्रादेशिक बोर्ड के 23 विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये और 11वीं-12वीं के 23 विद्यार्थियों को 75-75 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इसमें केवल वही छात्र पात्र हैं, जिन्होंने पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त किए हों और परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो।
बीपीएल कार्ड धारक परिवार के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। 8वीं और 12वीं उत्तीर्ण कर चुके छात्र आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। 2023 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल 44 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में कुल 27.5 लाख रुपये वितरित किए गए थे।

Comments are closed.