Aurangabad: Excise Chemical Laboratory To Be Opened In 6 Districts Of Bihar Creation Of 48 Posts Approved – Bihar News
बिहार में शराबबंदी लागू होने के पहले मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा न केवल देशी शराब का उत्पादन किया जाता था, बल्कि देशी-विदेशी शराब की दुकानों के ठेके दिए जाने के साथ ही अवैध शराब उत्पादन और बिक्री की रोकथाम का भी काम किया जाता था। राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद विभाग की भूमिका पूर्ण शराबबंदी को कारगर बनाए रखने के लिए अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए छापामारी और धंधेबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तक सीमित हो गई है। यही वजह है कि राज्य सरकार विभाग के कार्यों का दायरा बढ़ाते हुए उत्पादों की गुणवत्ता की परख करने की नई जिम्मेवारी देने जा रही है। इसी सिलसिले में राज्य सरकार ने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के तहत औरंगाबाद समेत राज्य के छः जिलों में उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोलने का निर्णय लिया है।

Comments are closed.