Aurangabad: Mother And Daughter Returning Home After Shopping For Rakhi Were Crushed By A Truck, Died On Spot – Amar Ujala Hindi News Live

मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भारी भीड़
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद में रविवार को दोपहर बाद हुए भीषण सड़क हादसे में भाई के लिए राखी खरीद कर घर लौट रही मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चाचा-भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना एनएच-139 पर कुटुम्बा थानाक्षेत्र में लभरी परसावां के पास की है। जहां अनियंत्रित हाईवा ट्रक ने राखी खरीदकर लौट रही मां-बेटी को रौंद दिया।
जानकारी के मुताबिक, मां-बेटी राखी की खरीदारी कर अपने घर वापस लौट रहीं थी। इसी दौरान एनएच-139 पर कुटुम्बा थाना क्षेत्र में लभरी परसावां के पास अनियंत्रित हाइवा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में चाचा-भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतकों की पहचान रिसियप थानाक्षेत्र के घेउरा गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पत्नी सोनम देवी और उनकी दो वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी के रूप में की गई है। हादसे में मृतका सोनम की तीन वर्षीय पुत्री परी कुमारी और देवर कुंदन कुमार घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर कुंदन ही अपनी भाभी और दोनों भतीजियों को राखी की खरीदारी कराने बाइक से लेकर अम्ब बाजार गया था। राखी की खरीद के बाद सभी बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लभरी परसावां गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने बाइक को रौंद डाला, जिससे मां-बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चाचा-भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल चाचा-भतीजी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया।
वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना मिलते ही अम्बा और कुटुम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने मृतकाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके घर पर मातम पसरा है।

Comments are closed.