Aurangabad News: A Young Man Took A Girl To Surat With The Promise Of Marriage, Sexually Exploited Her – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
युवक ने पहले तो शादी का झासा देकर युवती से उसके घर में ही संबंध बनाया। फिर बहला-फुसला कर सूरत ले गया। दस दिन में ही जी भर गया तो उसने युवती को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर लाकर छोड़ गया। इसके बाद युवती ने घर आकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन युवक के घर गए। परिजनों से शादी करा देने की मिन्नते की पर बात दहेज पर अटक गई। युवक का पिता दहेज की मांग पर अड़ गया और युवती का पिता दहेज देने से लाचार ठहरा। लिहाजा कोई रास्ता नहीं निकलते देख पीड़ित युवती के साथ पिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस भी फौरन एक्शन में आई और युवक तथा उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल यह मामला औरंगाबाद के रफीगंज थाना के एक गांव का है।
आरोपी युवक पीड़िता की बड़ी बहन का देवर
आरोपी युवक संटू कुमार पीड़िता की बड़ी बहन का देवर है। इस लिहाज से वह अपनी भाभी के मायके आता जाता रहता था। इस दौरान युवती से उसकी बातचीत भी होती रहती थी। पिछले एक जून को युवक युवती के घर आया था। रात में वह उसके घर पर ही रुका। इसी दौरान उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह उसे मंदिर में शादी करने का वादा करते हुए अपने साथ गुजरात के सूरत शहर ले गया। पीड़िता के मुताबिक युवक ने सूरत में उसे 10 दिनों तक सोनी पार्क के हेवडा भवन के पास एक घर में रखा। इस दौरान भी युवक भरोसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
युवक के परिजनों बिना दहेज के शादी से किया इनकार
इस बीच युवक के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने दहेज के बिना शादी करने से इंकार कर दिया और युवक पर दबाव डाला कि वह उसे छोड़ आए। परिजनों के दबाव में आकर युवक ने पीड़िता को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर छोड़कर वहां से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता अकेले ही ट्रेन से वापस रफीगंज आई। अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने युवक के परिवार वालों से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने बिना दहेज के शादी करने से मना कर दिया। गाली-गलौज की और धमकी भी दी।
शादी की बात नही बनने पर परिजनों ने दर्ज कराई, बाप-बेटे गिरफ्तार
बात नही बनने पर युवती को लेकर पिता रफीगंज थाना आया और पुलिस ने युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की। प्राथमिकी में युवक संटू कुमार, उसके पिता मुन्ना पासवान, मां विमली देवी और भाई मंटू पासवान को नामजद आरोपी बनाया गया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस एक्शन में आई और युवक तथा उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कांड संख्या-267/24 दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संटू पासवान और उसके मुन्ना पिता पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से समाज में एक संदेश गया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी।

Comments are closed.