Aurangabad News: Illegal Liquor Mafias Attacked Police, Two Policemen Including Si Injured – Amar Ujala Hindi News Live

छापामारी के दौरान बरामद की गई अवैध शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में पुलिस पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा घटना औरंगाबाद जिले के बारूण थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां अवैध शराब के धंधे के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बारूण थाने के सब-इंस्पेक्टर (एसआई) दीपक कुमार राय और चौकीदार अरुणजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बारूण थाना के पास बरवाडीह स्थित एक लाइन होटल की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की थी।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हबसपुर निवासी रोशन कुमार बरवाडीह के लाइन होटल पर झारखंड से शराब मंगाकर बेच रहा है। इसके बाद एसआई दीपक कुमार राय और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर छापामारी की और रोशन कुमार को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद करीब दस लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम पर हमला कर रोशन को छुड़ाकर ले गए।
इस हमले में एसआई दीपक कुमार राय और चौकीदार अरुणजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल पुलिसकर्मियों को बारूण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हमले के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाकर होटल और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान मौके से 108 लीटर देसी शराब बरामद हुई, जिसमें 8.62 लीटर अंग्रेजी व्हिस्की, 27 लीटर बीयर और 750 एमएल विदेशी शराब जब्त की गई।
पुलिस ने छापामारी के बाद प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की पहचान कर ली है। इसमें कई लोगों को नामजद किया गया है। इनमें हरिहर सिंह का बेटा रोशन कुमार, हरिहर सिंह, हरिनारायण सिंह, दिनेश सिंह का बेटा अजीत सिंह और विक्कु सिंह शामिल हैं। वहीं, करीब आधा दर्जन अन्य लोगों को भी आरोपित किया गया है।
आरोप है कि छापामारी के दौरान इन लोगों ने पुलिस के कार्य में बाधा डाली, गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने के लिए हमला किया और जानलेवा हमले की मंशा से पुलिसकर्मियों पर हमला किया। बारूण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने कहा कि हमलावरों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Comments are closed.