Aurangabad News: Live-in Couple Was Getting Papers Made For Court Marriage, Girl’s Brother Threatened To Shoot – Bihar News बिहार By On Jun 4, 2025 यह भी पढ़ें The Annual Exam Result Of Class 12th English Subject Will Be… May 20, 2025 कृष्ण जन्माष्टमी पर खीरे का होता है विशेष महत्व, गर्भवती… Aug 24, 2024 गयाजी जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के एक प्रेमी युगल की शादी की कोशिश उस वक्त विवाद का कारण बन गई, जब लड़की के परिजनों ने कोर्ट में दस्तावेज तैयार करवा रहे प्रेमी जोड़े को जबरन खींचते हुए बाहर ले जाकर जमकर हंगामा किया। मामला औरंगाबाद कोर्ट परिसर के पास का है, जहां हुए हाई वोल्टेज ड्रामे को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं कॉलेज के दिनों में हुआ प्यार, बात पहुंची शादी तक जानकारी के मुताबिक, लड़का और लड़की दोनों एक ही थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध पनपे और चार साल से वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लड़के के परिवार ने रिश्ते को स्वीकार कर लिया, लेकिन लड़की के परिजन इससे नाराज थे। आखिरकार दोनों ने कोर्ट मैरिज का फैसला किया और एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ औरंगाबाद पहुंच गए। यह भी पढ़ें- Accident: तेज रफ्तार बाइक ने ग्रामीण को मारी टक्कर… फिर कार ने कुचला, मौके पर मौत; सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन दस्तावेज बनते ही आ धमके परिजन, किया हंगामा कोर्ट में जब शादी के दस्तावेज बनवाए जा रहे थे, तभी लड़की के परिजन अचानक वहां पहुंच गए। उन्होंने दोनों को खींचते हुए समाहरणालय परिसर के पास ले जाकर जबरदस्ती लड़की को कार में बैठाने की कोशिश की। इसी दौरान परिजनों ने लड़के और सामाजिक कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी भी की। स्थिति बिगड़ते देख ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर मामले को संभाला। पुलिस ने लिया हिरासत में, हो रही पूछताछ घटना की सूचना मिलते ही औरंगाबाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अपने साथ थाना ले गई। पुलिस ने बताया कि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते हैं। इसलिए पुलिस उन्हें रोकेगी नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर कानूनी सहायता भी देगी। लड़की ने दी आत्महत्या की धमकी लड़की ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह सिर्फ उसी लड़के से शादी करेगी, अन्यथा आत्महत्या कर लेगी। उसने अपने परिवार वालों पर दबाव बनाने और मारपीट करने का आरोप लगाया। उसका कहना था कि उसे अपनी मर्जी से जीवनसाथी चुनने का अधिकार है। भाई ने दी जान से मारने की धमकी दूसरी ओर, लड़की के बड़े भाई ने शादी का खुला विरोध करते हुए लड़के को गोली मारने की धमकी दी। उसका कहना है कि जातीय भेदभाव के चलते वह किसी कीमत पर इस विवाह को स्वीकार नहीं करेगा। यह भी पढ़ें- Bihar: सरकारी अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में इलाज का वीडियो सामने आया, पूर्व सूचना के बावजूद बरती लापरवाही वहीं, नगर थाना के सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को फिलहाल थाने लाया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं और कानून के अनुसार अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। अगर लड़की के परिवार वाले कानून को हाथ में लेते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस दोनों को वैधानिक रूप से विवाह कराने में सहायता भी कर सकती है। पुलिस की निगरानी में है प्रेमी युगल सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल प्रेमी युगल को पुलिस निगरानी में रखा गया है। यह मामला न केवल पारिवारिक और सामाजिक टकराव का प्रतीक है, बल्कि प्रेम और संविधान में मिले अधिकारों के बीच के संघर्ष को भी दर्शाता है। Source link Like0 Dislike0 28342100cookie-checkAurangabad News: Live-in Couple Was Getting Papers Made For Court Marriage, Girl’s Brother Threatened To Shoot – Bihar Newsyes
Comments are closed.