इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी में 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। जब भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कोई मैच खेला जाता है, फैंस के बीच इसको लेकर उत्साह चरम पर होता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 161 वनडे मैच खेले गए हैं और वहां अब तक कंगारुओं का दबदबा देखने को मिला है।
ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए अब तक 161 वनडे मैच में 91 बार कंगारुओं को जीत मिली है। वहीं 65 मौकों पर इंग्लैंड ने बाजी मारी है। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें अब तक पांच बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से तीन मैचों में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है, वहीं दो बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। इन आंकड़ों को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि, वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है।
पिछले पांच मैच की बात करें तो वहां भी ऑस्ट्रेलिया ने डोमिनेट किया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 3 जीते हैं जबकि इंग्लिश टीम को 2 में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों में से आठ जीते हैं। इस फॉर्मेट में पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है।
2024 में दोनों ने खेली थी आखिरी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पिछली वनडे सीरीज सितंबर 2024 में खेली गई थी। इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी, वहीं फिर उसके बाद खेले गए दो मैचों में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके बाद आखिरी और निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की थी।
AUS vs ENG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया: एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, सीन एबॉट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड: जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), फिल सॉल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट जेमी ओवर्टन, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड
यह भी पढ़ें:
भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद मिला खास मेडल, कोहली-जडेजा भी चौंक गए

Comments are closed.