ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए से जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है तो वहीं अब सभी की नजरें ग्रुप-बी पर टिकी हुई हैं, जिसमें 25 फरवरी को रावलपिंडी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसकी जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की हो जाएगी। साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को जहां 107 रनों के बड़े अंतर से हराया था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में दोनों ही टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करने पर होगी। ऐसे में हम आपको ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले की ड्रीम 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।
जोश इंगलिस को बनाए कप्तान, केशव महाराज को उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले की ड्रीम 11 टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें विकेटकीपर के तौर पर आप 2 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, जिसमें जोश इंगलिस और एलेक्स कैरी का नाम शामिल है, दोनों ही प्लेयर्स का इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें इंगलिस ने मैच विनिंग शतकीय पारी खेली थी। वहीं बल्लेबाजों में आप अपनी इस ड्रीम 11 टीम में ट्रेविस हेड, रीजा वैन डर डुसेन और मार्नश लाबुशेन को शामिल कर सकते हैं। ऑलराउंडर खिलाड़ी इस मैच में काफी अहम भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं ऐसे में आप तीन ऑलराउंडर प्लेयर्स को शामिल कर सकते हैं, जिसमें मार्को यान्सन, एडन माक्ररम और मैथ्यू शॉर्ट का नाम शामिल है।
गेंदबाजी में आप 2 स्पिनर और एक तेज गेंदबाज को जगह दे सकते हैं। स्पिनर में आप एडम जम्पा और केशव महाराज जबकि तेज गेंदबाज में आप कगिसो रबाडा को अपनी इस ड्रीम 11 टीम में शामिल कर सकते हैं। आप अपनी इस ड्रीम 11 टीम में कप्तान के तौर पर जोश इंगलिस को चुन सकते हैं, जबकि उपकप्तान के तौर पर केशव महाराज को आप चुन सकते हैं।
AUS vs NZ मैच की ड्रीम 11 टीम
विकेटकीपर – जोश इंगलिस (कप्तान), एलेक्स कैरी
बल्लेबाज – ट्रेविस हेड, रीजा वैन डर डुसेन और मार्नश लाबुशेन।
ऑलराउंडर – मार्को यान्सन, एडन माक्ररम, मैथ्यू शॉर्ट।
गेंदबाज – एडम जम्पा, केशव महाराज (उपकप्तान), कगिसो रबाडा।
ये भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना, सेमीफाइनल की 4 में से 2 टीमें हुईं तय
पहले नंबर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, शतक जड़ते ही तोड़ डाला केन विलियमसन का रिकॉर्ड

Comments are closed.