AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का इस दिन से आगाज, कब, कहां और कैसे देख पाएंगे Live मैच

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 25 जून से होने जा रहा है। इस सीरीज के जरिए दोनों ही टीमें अपने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के चौथे चक्र की शुरुआत करेंगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई खेमे को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा है। चोट के चलते स्मिथ सीरीज के पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वो दूसरे टेस्ट तक फिट होकर मैदान में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि स्मिथ को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।
AUS vs WI टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 25-29 जून, बारबाडोस
- दूसरा टेस्ट: 3-7 जुलाई, ग्रेनेडा
- तीसरा टेस्ट: 12-16 जुलाई, जमैका
भारत में कब और कैसे देख पाएंगे मुकाबले
भारतीय फैंस पहले दो टेस्ट मुकाबले शाम 7:30 बजे से देख सकेंगे, जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट 12 जुलाई की रात 12 बजे से शुरू होगा। इसका मतलब है कि इस सीरीज को देखने के लिए भारतीय फैंस को देर रात तक जागना होगा। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट भारत में TV पर नहीं देख पाएंगे। हालांकि, पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
वेस्टइंडीज टीम: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, मिकाइल लुइस, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
टेस्ट सीरीज के बाद खेले जाएंगे T20 मुकाबले
टेस्ट सीरीज खत्म होते ही दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज भी खेली जाएगी। यह सीरीज 20 जुलाई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगी। T20 मुकाबले जमैका और सेंट किट्स में आयोजित होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने घर लौटेगी और 10 अगस्त से 24 अगस्त के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

Comments are closed.