Auto Of A Family Going To Chhote Trilokpur On Basant Panchami Overturned In Ambala – Amar Ujala Hindi News Live

परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
अंबाला के पंजोखरा के निकट जटवाड़ में एक परिवार के सदस्यों का ऑटो रविवार दोपहर 1 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जाता है कि परिवार के सदस्य बसंत पंचमी पर छोटे त्रिलोकपुर माथा टेकने के लिए जा रहे थे। अचानक बेसहारा गोवंश आगे आने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गया। हादसे में तोपखाना निवासी 60 वर्षीय प्रमोद कुमार की छावनी नागरिक अस्पताल पहुंचने तक मौत हो गई।

Comments are closed.