Aviation Policy 2025: Emphasis On Increasing Regional Connectivity, One Airstrip Every 75 Km, Airport Every 15 – Amar Ujala Hindi News Live

विमानन नीति
– फोटो : Freepik
विस्तार
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंगलवार को मध्यप्रदेश सिविल एविएशन पॉलिसी-2025 स्वीकृति दी। यह मध्य प्रदेश की पहली नागरिक विमानन नीति है। इसका उद्देश्य रीजनल कनेक्टविटी को बढ़ावा देना है। इससे व्यापार और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस पॉलिसी के तहत राज्य के सामाजिक, आर्थिक विकास को गति देने के लिए आधुनिक, किफायती, सुलभ, सुरक्षित एवं निवेश-अनुकूल विमानन इको सिस्टम विकसित किया जाएगा। विमानन नीति के माध्यम से भविष्य में 3 एमआरओ हब विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही 75 कि.मी. के दायरे में एक हवाई पट्टी और 150 कि.मी के दायरे में एक हवाई अड्डा विकसित किया जाएगा एवं प्रत्येक तहसील स्तर पर 45 कि.मी. के दायरे में कम से कम एक पक्का हेलीपेड विकसित किया जाएगा। राज्य की पर्यटन/धार्मिक महत्व के स्थलों को वर्ष 2030 तक मजबूत एवं किफायती दामों में हवाई संपर्क से जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करना तथा एयरो स्पोर्टस प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय पर निजी निवेशकों को सब्सिडी अनुदान दिया जाएगा। एयर कार्गो सुविधाएं विकसित कर राज्य में कृषि उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहित किया जाएगा।

Comments are closed.