Avoid wearing these color on Karwa Chauth and try these auspicious colors Shopping tips for Karwa Chauth outfits Karwa Chauth 2024: करवाचौथ पर भूलकर भी ना पहनें इन 4 रंगों के कपड़े, शॉपिंग से पहले जान लें कौन से कलर रहेंगे बेस्ट, फैशन
करवाचौथ आने में ज्यादा समय नहीं बचा है। आपकी शॉपिंग भी शुरू होने वाली होगी। तो चलिए पहले से जान लेते हैं कि कौन से रंग का आउटफिट बेस्ट रहेगा और कौन सा रंग आपको अवॉइड करना चाहिए।
सुहगिनों का सबसे बड़ा त्योहार करवाचौथ आने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। इस दिन हर महिला सबसे स्पेशल और सुंदर दिखना चाहती है इसलिए इसकी तैयारियां महीने भर पहले से ही शुरू हो जाती हैं। क्या पहनना है, किस रंग की ड्रेस लेनी है, कौन सा हेयरस्टाइल होना चाहिए और बहुत कुछ। ऐसे में आपने भी अभी से ही काफी कुछ प्लान कर लिया होगा। शॉपिंग भी शुरू होने ही वाली होगी। तो चलिए शॉपिंग से पहले कुछ जरूरी बातें जान लीजिए। सबसे बड़ी बात तो यही है कि करवाचौथ पर आप किस रंग के आउटफिट पहन सकती हैं और किस रंग के नहीं। दरअसल कुछ रंगों को इस त्योहार के लिए अशुभ माना जाता है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आउटफिट खरीदते समय कौनसा रंग लेना बेस्ट रहेगा और कौनसा नहीं। तो चलिए जानते हैं।
काले रंग को करें अवॉइड
काले रंग को अक्सर नेगेटिव वाइब वाला माना जाता है। कोई भी धार्मिक त्यौहार हो उसमें काले रंग की चीजों और खासतौर से काले कपड़ों की सख्त मनाही रहती है। ऐसे में करवाचौथ के लिए शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखें कि काले रंग का आउटफिट बिलकुल भी सिलेक्ट ना करें। हालांकि कपड़ों में थोड़ा बहुत काले रंग का इस्तेमाल हो सकता है लेकिन पूरी तरह से कपड़ा काला नहीं होना चाहिए। इसके अलावा शृंगार में भी काले रंग के इस्तेमाल से बचें।
नीला रंग भी ना पहनें
नीला रंग देखने में भले ही बहुत रॉयल लगता हो लेकिन करवाचौथ का आउटफिट खरीदते वक्त बेहतर होगा कि इसे अवॉइड ही करें। धार्मिक रूप से सुहागिनों के लिए ये रंग सूटेबल नहीं माना जाता है। कई धार्मिक कार्यों में भी इसे अवॉइड किया जाता है। बेहतर होगा की आप गाढ़े नीले रंग को छोड़कर आसमानी या नीले रंग के किसी और शेड का आउटफिट सिलेक्ट करें। हालांकि नीले रंग के साथ अगर कोई और रंग मिक्स है तो आप उस आउटफिट को पहन सकती हैं।
सुहागिनें ना पहनें सफेद रंग
धार्मिक रूप से सुहागिनों का सफेद रंग पहनना अशुभ माना जाता है। खासतौर से करवाचौथ जैसे त्यौहार के लिए तो इस रंग को अवॉइड करना ही बेहतर है। सिर्फ कपड़े हो नहीं बल्कि करवाचौथ पर सुहागिनों द्वारा सफेद चीजों के इस्तेमाल पर भी मनाही होती है जैसे दूध, दही और चावल आदि। हालांकि आप सफेद रंग के मोतियों और थ्रेड वर्क वाला आउटफिट चूज कर सकती हैं लेकिन पूरी तरह से सफेद आउटफिट को अवॉइड करें।
भूरा रंग पहनने से भी बचें
यूं तो भूरे रंग के आउटफिट्स काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं लेकिन करवाचौथ जैसे त्योहार के लिए इस रंग को ठीक नहीं माना जाता है। इस रंग को दुख का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इस रंग को अवॉइड ही करें। हालांकि आप भूरे रंग की कढ़ाई वाला आउटफिट पहन सकती हैं लेकिन पूरा आउटफिट ब्राउन रंग का नहीं होना चाहिए।
इन रंगों के कपड़े रहेंगे बेस्ट
अब आपने ये तो जान लिए कि किन रंगों को करवाचौथ पर अवॉइड करना है। तो चलिए अब ये भी जान लेते हैं कि कौन से रंग पहनना बेस्ट रहेगा। करवाचौथ आउटफिट के लिए सबसे बेस्ट कलर है लाल। लाल रंग सुहाग का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में इससे बेहतर रंग कोई और हो ही नहीं सकता। इसके अलावा आप गहरा हरा, मैरून, पिंक, ऑरेंज और गोल्डन रंग का आउटफिट पहन सकती हैं। ये बहुत शुभ माने जाते हैं और देखने में भी काफी ज्यादा सुंदर लगते हैं।

Comments are closed.