Awareness Programs Organized On Partition Horrors Remembrance Day In Mainpuri – Amar Ujala Hindi News Live – विभाजन विभीषिका दिवस:लोगों ने बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि, बोले

नगर पालिका में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में जानकारी देते अधिकारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर पालिका स्थित शहीद पार्क में विभाजन विभीषिका पर आधारित सवाक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रखकर स्वाधीनता पाने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर-बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित गोष्ठियों में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद 1947 में जब देश आजाद हुआ। उसी दौरान देश के बंटवारे की मांग ने जोर पकड़ा। 14 अगस्त 1947 को देश को बंटवारे का दंश झेलना पड़ा। जब भारत-पाकिस्तान का बंटवारा हुआ, उस दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Comments are closed.