Ayodhya: Crowd Returning From Kumbh Reached Ram Nagri, 25 Lakh Came In Two Days, Two Devotees Died; All Roads – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jan 27, 2025 {“_id”:”67977ec0e3c2ff22e20555fb”,”slug”:”ayodhya-crowd-returning-from-kumbh-reached-ram-nagri-25-lakh-came-in-two-days-two-devotees-died-all-roads-2025-01-27″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अयोध्या: कुंभ से लौटी भीड़ पहुंची राम नगरी, दो दिन में 25 लाख आए, दो श्रद्धालुओं की मौत; बंद किए गए सभी रास्ते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} अयोध्या राम मंदिर में भारी भीड़ – फोटो : अमर उजाला। यह भी पढ़ें Easy Tips and Tricks to clean old Dirty soft toys at home… Oct 22, 2024 पुलिस और CRPF ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 5 हवालातियों के पास मिले… Jun 8, 2022 विस्तार प्रयागराज से लौटे श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ अयोध्या पहुंच रही है। पिछले दो दिनों में 25 लाख से अधिक श्रद्धालु रामनगरी पहुंचे तो सारी व्यवस्थाएं चरमरा गईं। सोमवार को भीड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन को अयोध्याधाम के रास्ते बंद करने पड़े। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं गणतंत्र दिवस पर प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक 15 लाख और सोमवार को को 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आ चुके हैं। रामनगरी में रामपथ पर श्रद्धालुओं का हुजूम दिख रहा है। रामपथ से जुड़ी गलियाें में भी श्रद्धालुओं का रेला नजर आ रहा है। वहीं सोमवार को मेला क्षेत्र में एक महिला और पुरुष अचानक गश खाकर गिर पड़े। पुलिस तत्काल श्रद्धालुओं को लेकर श्रीराम अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण भीड़ में दबाव के चलते हार्ट अटैक से बताया जा रहा है। महिला की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी विमला (60) के रूप में हुई है, जबकि पुरुष की शिनाख्त नहीं हो पाई है। श्रीराम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी वाईपी सिंह ने बताया कि महिला व पुरुष की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी। पुरुष अज्ञात था, महिला की पहचान उसके साथ में आए लोगों के जरिये हुई है। बताया कि अयोध्या में इतनी भीड़ है कि पैरामेडिकल स्टॉफ भी ऑफिस नहीं पहुंच पा रहा है। भीड़ में एंबुलेंस भी नहीं चल पा रही है। भीड़ में बीमार हुए दो श्रद्धालुओं को एंबुलेंस से अस्पताल लाने के लिए 500 मीटर की दूरी तय करने में 45 मिनट लग गए। वहीं पुलिस ने भीड़ के दबाव से मौत होने का पुलिस ने खंडन किया है। एसएसपी राजकरण नय्यर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अयोध्या में दो श्रद्धालुओं की मौत भीड़ के दबाव के चलते नहीं हुई है। महिला श्रद्धालु की मौत ह्रदय गति रुकने से हुई है। Source link Like0 Dislike0 23117000cookie-checkAyodhya: Crowd Returning From Kumbh Reached Ram Nagri, 25 Lakh Came In Two Days, Two Devotees Died; All Roads – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.