Ayodhya: Youth Died Of Heart Attack In The Custody Of Uttarakhand Police – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अयोध्या जिले में उत्तराखंड पुलिस की कस्टडी में हुई युवक की मौत हार्टअटैक से हुई थी। शनिवार की देर शाम डॉक्टर के पैनल से हुए पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने यह दावा किया है। सिद्धार्थ नगर जिले के महुलानी निवासी भास्कर पांडेय (32) शुक्रवार को एलएलबी की परीक्षा देने के लिए आए थे। इस बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर पुलिस ने उन्हें नया घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया। थोड़ी देर बाद उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
भास्कर के ऊपर उत्तराखंड में एक कंपनी में 50 लाख रुपए के गबन का मुकदमा दर्ज है। मृतक के परिजनों ने पुलिस कस्टडी में युवक की हत्या का आरोप लगाया था। नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत की वजह डॉक्टर ने हार्ट अटैक बताई है। मामले की जांच अभी की जा रही है।

Comments are closed.