
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सागरपुर के पालम रोड पर स्थित दशरथ पुरी में एक बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा को बंधक बनाकर उससे जबरदस्ती वेश्यावृति कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऐसा नहीं करने पर आरोपी महिला व उसका साथी सोनू छात्रा के साथ मारपीट करते थे। पुलिस ने दबिश देकर छात्रा समेत दो लड़कियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने आरोपी महिला (30) को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का साथी सोनू फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपियों ने छात्रा को कब से बंधक बना रखा था और कितने लड़कियों को इस अनैतिक धंधे में धकेला है।
B Com student was tied and forced into prostitution In Delhi

Comments are closed.