Baba Mahakal Decorated With Vermilion Abir Gulal Bhasmaarti Devotees Were Stunned To See Decoration Two Moons – Madhya Pradesh News

बाबा महाकाल भस्म आरती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के दौरान आज यानी मंगलवार को बाबा महाकाल का सिंदूर, अबीर और गुलाल से भस्म आरती में आकर्षक शृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल के मस्तक पर दो चंद्र भी लगाए गए, जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया वह देखते ही रह गया। आज भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह चार बजे जागे, जिसके बाद बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी सोमवार पर बाबा महाकाल सुबह चार बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए, जिसके बाद सबसे पहले भगवान का गर्म जल से स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया। आज बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरान कुछ ऐसे शृंगारित हुए कि उनके मस्तक पर दो चंद्र लगाकर बाबा महाकाल को फूलों से शृंगारित किया गया और महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और भस्म आरती की व्यवस्था से लाभान्वित हुए। श्रद्धालुओं ने इस दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के स्वरूप का दर्शन कर जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया।
श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी तो महाकाल मंदिर में चोर गैंग भी हो गई सक्रिय
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान चोर गैंग भी सक्रिय हो गई है। सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान कुछ श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति को चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद समिति के कंट्रोल रूम से कैमरे के माध्यम से दो लोग जयंती और प्रहलाद गुजराती को चिन्हित किया। जो चोरी के दौरान फरियादी के पीछे दिखाई दे रहे थे। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों चोरों को तत्काल पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रशासक ने औचक निरीक्षण किया तो फिर पकड़ाई गड़बड़ी
दिवाली के पर्व के बाद महाकाल मंदिर में गुजरात और महाराष्ट्र के भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार अलसुबह हुई भस्म आरती और उसके बाद भोग आरती के दौरान महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने दो चोरों को रंगे हाथों पकड़ा लिया। इधर, सुबह भस्म आरती में महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक ने औचक निरीक्षण किया तो एक सुरक्षाकर्मी दो भक्तों को भस्म आरती में ले जाता हुआ पकड़ा गया, जिसके बाद उसे जांच के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पकड़ाए चोर
गोधरा निवासी जयंती नामक चोर इससे पहले भी 24 जून 2024 को मंदिर से चोरी करते पकड़ा चुका है, जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई कर उसे कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे भैरवगढ़ जेल भेज दिया था। एक बार फिर सुबह जयंती अपने मित्र प्रहलाद गुजराती से साथ वारदात करने पहुंचा। लेकिन महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगे सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सर्चिग की गई, उसी के आधार पर चोरों को चोरी करते कमरों में देखा गया। उसके बाद क्यूआरटी के गार्ड ने उन्हें पकड़कर महाकाल थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
सिंदूर, अबीर और गुलाल से भस्म आरती में सजे बाबा महाकाल
सिंदूर, अबीर और गुलाल से भस्म आरती में सजे बाबा महाकाल

Comments are closed.