Baba Mahakal, Dressed As A Goddess Wearing Mundamala, Gave Such Darshan On Maha Ashtami Of Navratri. – Madhya Pradesh News
अश्विन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी की नवरात्रि के आठवें दिन पर बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद सबसे पहले भगवान का स्नान, पंचामृत अभिषेक करवाने के साथ ही केसर युक्त जल अर्पित किया गया।

Comments are closed.