Baba Mahakal Dressed In Matted Form And Panchamrit Abhishek Was Also Performed At 4 In The Morning – Madhya Pradesh News

बाबा महाकाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कालो के काल बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरान विशेष रूप से श्रंगारित हुए। इस दौरान बाबा महाकाल को जटाधारी स्वरूप में सजाया गया। इनके मस्तक पर जटाओ के साथ ही चंदन से श्रंगारित किया गया। जिसके बाद भक्तों ने इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया और जय महाकाल का उद्घोष भी किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह 4 बजे हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया। जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया, वह देखता ही रह गया।

Comments are closed.