Baba Siddique: Union Minister Jitan Ram Manjhi Reacted To The Murder Of Baba Siddique; Maharashtra Government – Amar Ujala Hindi News Live – Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री बोले महाराष्ट्र By On Oct 14, 2024 यह भी पढ़ें National Conference ‘CM-elect’ Omar to stake… Oct 10, 2024 कर्त्तव्य को बनाएं सर्वोपरि लक्ष्य Aug 8, 2022 {“_id”:”670b949ebd7c91d7d309becf”,”slug”:”baba-siddique-union-minister-jitan-ram-manjhi-reacted-to-the-murder-of-baba-siddique-maharashtra-government-2024-10-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री बोले- सरकार के लिए चिंता का विषय, सवाल उठ सकते हैं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बहुत अधिक जगहों पर सरकार को बदनाम करने के लिए भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। एनसीपी नेता हत्या कांड दुखद है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई हो रही है। केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की फाइल फोटो Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने पैतृक आवास महकार गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र में हुए बाबा सिद्दीकी की हत्या पर महाराष्ट्र सरकार को नसीहत दिया। उन्होंने कहा कि एनसीपी नेता की पाॅश इलाके में हत्या महाराष्ट्र सरकार के लिए चिंतनीय विषय है। ऐसे मामले में सभी लोग सवाल उठा सकते हैं । उम्मीद है कि एनसीपी नेता की हत्या मामले में सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। वे जिंदादिल नेता थे। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं तेजस्वी की पूंछ है कटी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि एक सियार था। उसकी पूंछ कट गई थी। वह सबसे कहते चलता था कि पूंछ खराब चीज होती है। वैसे ही आज तेजस्वी यादव कह रहे हैं। 2005 से ही इनकी की पूंछ कटी है। ऐसा बयान देकर अपना कलंक धोना चाहते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राजद शासनकाल में बिहार को जंगल राज कहा जाता था। आज वहीं याद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आ रहा है। इसलिए राहुल गांधी महा जंगल राज कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां एनडीए की सरकार है। अगर वैसे राज्य में अपराधिक घटनाएं होती है तो सरकार सख्त कदम उठाती है। ताकि कोई दूसरा सर नहीं उठा पाए। अब वैसी बात नहीं है। आज बहुत अधिक जगहों पर सरकार को बदनाम करने के लिए भी ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। एनसीपी नेता हत्या कांड दुखद है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई हो रही है। उक्त मामले में दो की गिरफ्तारी भी हुई है। अखिलेश सिंह में अनुभव की कमी अखिलेश यादव के नीतीश कुमार को एनडीए का साथ छोड़ देना कहने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा अनुभवी अगर अखिलेश यादव है तो हमको कुछ नहीं कहना है। नीतीश कुमार के सामने राजनीति में अखिलेश यादव बहुत कम उम्र के हैं। मैच्योर पॉलिटिशियन नीतीश कुमार को सलाह देना हम समझते हैं कि यह शोभा नहीं देता है। 18 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री है। विकास का दौर चल रहा है। 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। ऐसी स्थिति में दुनिया क्या कहती है? इसका हमलोग को फिक्र नहीं है। 2025 के चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लडा जाएगा। इसलिए अखिलेश यादव क्या कहते हैं इसका कोई मायने नहीं है? Source link Like0 Dislike0 16973600cookie-checkBaba Siddique: Union Minister Jitan Ram Manjhi Reacted To The Murder Of Baba Siddique; Maharashtra Government – Amar Ujala Hindi News Live – Baba Siddique: बाबा सिद्दीकी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री बोलेyes
Comments are closed.