Baba Siddiqui Murder Case, Mumbai Crime Branch Team Reached Kaithal For Investigation – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Oct 18, 2024 यह भी पढ़ें ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए विशाखापट्टनम… May 31, 2022 Young Man Sitting Behind On Scooter Died After Hit By Pickup… Oct 29, 2024 {“_id”:”6711f00bec6525c15f063d5f”,”slug”:”baba-siddiqui-murder-case-mumbai-crime-branch-team-reached-kaithal-for-investigation-2024-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम कैथल जांच के लिए पहुंची, शूटर गुरमेल की जुटा रही जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 18 Oct 2024 10:50 AM IST जीशान अख्तर पर पंजाब में काफी मुकदमे दर्ज है। पंजाब पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, जिससे बचने के लिए वह कैथल में अपनी फरारी काटता था। इस दौरान वह जिले के कई स्थानों पर बड़े ऐसों आराम से रहा। बदमाश गुरमेल का घर – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले की जांच को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच की दो टीमें कैथल पहुंची है। इन टीमों के पहुंचने की की जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों के अलावा किसी को नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों टीमों में दो इंस्पेक्टर सहित 15 सदस्य शामिल हैं। जिन्होंने अभी तक तीन से अधिक युवाओं से पूछताछ की है। इसमें दो युवक आरोप गुरमेल के गांव से हैं, जिनके नाम शिव कुमार और अरुण बताए जा रहे हैं। इसके अलावा एक शहर वासी युवक दीपक को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। टीमें इनसे गुरमेल और जाशीन अख्तर के लिंक लेकर जानकारी जुटा रही है, ताकि फरार चल रहे आरोपी जाशीन को जल्द पकड़ा जा सके। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मिली जानकारी अनुसार आरोपी जीशान अख्तर गैंगस्टरों के लिए स्लीपर सेल बनाने के लिए कैथल के युवाओं को टारगेट पर था, जो अक्सर यहां आता जाता रहता था। जिसके संपर्क में जिले के एक दर्जन के करीब युवा थे। इनमें ज्यादातर ऐसे थे जिनका अपराधिक रिकॉर्ड है। जीशान अख्तर पर पंजाब में काफी मुकदमे दर्ज है। पंजाब पुलिस इसकी तलाश कर रही थी, जिससे बचने के लिए वह कैथल में अपनी फरारी काटता था। इस दौरान वह जिले के कई स्थानों पर बड़े ऐसों आराम से रहा। पुलिस और गुप्तचर विभाग को भी इसकी भनक नहीं लगी। Source link Like0 Dislike0 17277100cookie-checkBaba Siddiqui Murder Case, Mumbai Crime Branch Team Reached Kaithal For Investigation – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.