Badrinath Highway Remains Blocked For Eight Hours In Parthadip After Landslide – Amar Ujala Hindi News Live

बदरीनाथ हाईवे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पर्थाडीप में फिर से मलबा आने के कारण बुधवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग करीब आठ घंटे तक अवरुद्ध रहा। इस दौरान यात्रा वाहनों की आवाजाही नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियालसैंण सड़क से करवाई गई। पर्थाडीप में हाईवे की स्थिति बदहाल हो गई है। यहां बार-बार पहाड़ी से मलबा हाईवे पर आ रहा है, जिससे वाहनाें की आवाजाही रोकनी पड़ रही है।
बुधवार सुबह पांच बजे पर्थाडीप में भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया, इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों के पहिये थम गए। पुलिस प्रशासन ने बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे यात्रियों के वाहनों को नंदप्रयाग-सैकोट सड़क से गंतव्य के लिए भेजा, जबकि एक घंटे बाद यात्रा कर लौट रहे यात्रियों के वाहनाें की आवाजाही करवाई गई। अपराह्न करीब एक बजे जब पर्थाडीप में जेसीबी मशीनों से मलबे का निस्तारण किया गया, तब जाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई।
Uttarakhand Weather: देहरादून और मसूरी में मूसलाधार बारिश, कई जिलों में यलो अलर्ट, 149 सड़कें बंद

Comments are closed.