Bageshwar Baba: Third Day Of Padyatra, Dhirendra Shastri Said- We Are Not Products Of Modi But Of Hindutva – Amar Ujala Hindi News Live
बता दें कि बागेश्वर महाराज की तीसरे दिन की पैदल यात्रा पेप्टेक टाउन से शुरू हुई। रोज की तरह पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। राष्ट्रगान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। महाराजश्री ने तीसरे दिन की यात्रा शुरू की। रास्ते में बागेश्वर महाराज यात्रा में चल रहे लोगों का उत्साह बढ़ाया। रुक-रुककर महाराजश्री यात्रा में चलने वाले लोगों तथा ग्रामीणों से भेंट करते जा रहे हैं। जाति-पाति का भेद मिटे इसलिए वे सबको जोड़ने के लिए निकले हैं। ग्राम सहानियां में एक आदिवासी बुजुर्ग जब महाराजश्री से मिला तो उसके आंसू छलकने लगे। ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो महाराजश्री से मिलकर द्रवित हो रहे हैं। शायद उनके आंसू यही संदेश दे रहे हैं कि महाराजश्री हम जिस लायक हैं हम आपके साथ हैं। रास्ते में पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन, नीरज दीक्षित चलते रहे। झांसी विधायक अनुराग शर्मा ने भी महाराश्री का आशीर्वाद लिया। वहीं धनंजय शुक्ला भी महाराजश्री के साथ पैदल यात्रा में चलते रहे।

Comments are closed.