Bahadurgarh: मांडोठी के शिक्षक तेजपाल दलाल को मिला सम्मान, प्रदेश के हिस्से में एकमात्र पैफी अवाॅर्ड – Teacher Of Mandothi Tejpal Dalal Got Respect In Bahadurgarh, Only Paiffi Award In State

पैफी अवार्ड
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बहादुरगढ़ के गांव मांडोठी निवासी शिक्षक व कुश्ती खेल लेखक तेजपाल दलाल को दिल्ली में सोमवार को आयोजित एक समारोह में पैफी राष्ट्रीय पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पैफी) द्वारा यह अवॉर्ड शारीरिक शिक्षा में उनके उत्कृष्ट योगदान के चलते प्रदान किया गया है। हरियाणा के हिस्से में एकमात्र अवाॅर्ड तेजपाल दलाल को मिलने से उनके परिजनों, खेल प्रशंसकों व परिचितों ने खुशी जताई है।
देश-विदेश के 40 से अधिक शोधार्थियों को कुश्ती विषय पर शोध करने में विशेष सहयोग किया
एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारतीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष व सांसद पद्मश्री दिलीप टर्की, महारानी लक्ष्मीबाई खेल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. एके उप्पल, सचिव डॉ. चेतन कुमार और अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों ने छठे पैफी राष्ट्रीय पुरस्कार वितरित किए। शारीरिक शिक्षा व खेल विज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न प्रदेशों की खेल से जुड़ी हस्तियों को यह अवाॅर्ड प्रदान किया जाता है। दिल्ली में इतिहास के प्राध्यापक व लेखक तेजपाल दलाल को शारीरिक शिक्षा, खेल में उत्कृष्टता और नेतृत्व की विशेष श्रेणी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
24 साल से खेल विषयों पर कर रहे विशेष कार्य
तेजपाल दलाल 24 साल से खेल विषयों पर विशेष कार्य कर रहे हैं। खेलों, विशेषकर कुश्ती का इतिहास लिखने के साथ-साथ उन्होंने देश-विदेश के 40 से अधिक शोधार्थियों को कुश्ती विषय पर शोध करने में विशेष सहयोग किया है। खिलाड़ियों के लिए भी वह प्रेरक का कार्य कर रहे हैं। बिना किसी सरकारी सहयोग के अपने साधनों से राष्ट्रहित की एक मुहिम चला रहे हैं।
ये मिल चुके पुरस्कार
तेजपाल दलाल को उनकी पुस्तक स्वाधीन भारत का कुश्ती गौरव के लिए मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार का केंद्रीय हिंदी निदेशालय राष्ट्रीय पुरस्कार-2017 प्रदान कर चुका है। दिल्ली राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021, समाज रत्न पुरस्कार, पंजाब में अमेरिका की एनआरआई संस्था द्वारा एचएम बिलगा खेल साहित्यकार पुरस्कार 2017 भी मिल चुका है। तेजपाल दलाल को पैफी अवॉर्ड मिलने पर कैप्टन जगदेव सिंह दलाल, पहलवान समे सिंह, प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, मांडोठी से राजू पहलवान, सूबेदार मेजर पहलवान प्रीत सिंह, डॉ. मनोज भारद्वाज, हिंद केसरी सोनू पहलवान, कदम सिंह, सुजान सिंह ठेकेदार व शशिकांत कौशिक ने बधाई दी है।

Comments are closed.