Bahadurgarh Blast Case New Twist Businessman Himself Had Killed His Wife Daughter And Two Sons – Amar Ujala Hindi News Live

डीसीपी मयंक मिश्रा ने रविवार शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि सेक्टर-9 स्थित एक मकान में शनिवार देर शाम को धमाके के साथ आग लग गई थी। जब बचाव कार्य शुरू हुआ तो मकान में हरपाल नाम का शख्स घायल अवस्था में मिला। उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। मौके पर कमरे में चार शव भी बरामद हुए। ये शव हरपाल की पत्नी संदीप कौर (38), बेटी 11 वर्षीय चहक, बेटे 17 वर्षीय जसकीरत व 9 वर्षीय सुखविंद्र के थे।
आखिरी में बड़े बेटे की हत्या की
उसने पहले पत्नी, फिर बेटी, इसके बाद छोटे बेटे और आखिरी में बड़े बेटे की हत्या की। इसके बाद घर में लगे एसी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हरपाल ने खुद को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन भय के चलते कदम पीछे खींच लिए। आग लगने के बाद ही घर में लगे स्पिलिट एसी की इंटरनल यूनिट में ब्लास्ट होने की बात सामने आई है।
बहन व जीजा पर लगाए मकान हड़पने के आरोप
हरपाल मूलत: उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला है और पेशे से ट्रांसपोर्टर है। बहादुरगढ़ में वह पहचान छिपाकर रह रहा था। किरायानामा और आधार कार्ड भी दिल्ली के उत्तम नगर के पते से बनवा रखा था। सुसाइड नोट में हरपाल ने लिखा है कि मैं आज पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसकी वजह मेरे जीजा दलजीत व बहन परविंद्र हैं। इन्होंने धोखाधड़ी से मेरे मकान की रजिस्ट्री अपने नाम करा ली। मैंने अपने बच्चों को उनसे बचाने की कोशिश की, इसलिए यहां सेक्टर-9 में गलत पहचान देकर मकान किराये पर लिया। अब भाग-भाग कर थक गया हूं, इसलिए परिवार सहित मौत को गले लगा रहा हूं।
