Baisakhi Snan 2025 Huge Crowd Of Devotees In Haridwar, Took A Holy Dip At Har Ki Pauri – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 13, 2025 धर्मनगरी हरिद्वार में आज बैसाखी पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। हर की पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पुलिस द्वारा बैशाखी स्नान पर्व के लिए यातायात प्लान जारी किया गया है। शहर में शनिवार की रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। स्नान संपन्न होने तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रूट और पार्किंग स्थल तय करते हुए प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बैसाखी के चलते मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 40 सेक्टर में क्षेत्र को बांटा गया है। पूरे मेला क्षेत्र को 04 सुपर जोन, 13 जोन एंव 40 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मेले क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध गतिविधि टटोलने के लिए सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद किए गए हैं। बीडीएस एवं डॉग स्क्वॉड निरंतर मेला क्षेत्र में सक्रिय रहकर मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। Haridwar : आपदा प्रबंधन और औषधि पर पतंजलि विवि में शुरू हुआ मंथन, कुलाधिपति बाबा रामदेव ने जताई बड़ी उम्मीद यह भी पढ़ें Reliance Jio introduces 2 new cheapest data plan rs 19 and… Jul 10, 2023 House Of Bhagat Singh Companion Sher Jung Was Demolished In… Aug 24, 2024 Source link Like0 Dislike0 25669600cookie-checkBaisakhi Snan 2025 Huge Crowd Of Devotees In Haridwar, Took A Holy Dip At Har Ki Pauri – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.