Balaghat News: A 6-year-old Innocent Was Raped By A Youth Living In The Neighborhood – Amar Ujala Hindi News Live

मासूम से दुष्कर्म।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कटंगी थाना अंतर्गत बासी गांव में दादी के साथ रहने वाले 6 वर्षीय बच्ची के साथ पास के रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी युवक को बच्ची मामा कहकर बुलाती थी। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को अभिरक्षा में ले लिया है।
कटंगी पुलिस के अनुसार ग्राम बासी निवासी 6 वर्षीय बच्ची अपनी दादी के साथ रहती थी। बच्ची कक्षा दूसरी कक्षा में पढ़ती है। बच्ची के माता-पिता नागपुर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। दादी रविवार को खेत में काम करने गई थी और बच्ची घर पर अकेली थी। बच्ची के अकेलेपन का फायदा उठाते हुए 20 वर्षीय युवक नवीन पिता धनलाल सोनवाने के चॉकलेट का प्रलोभन देकर उसके घर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
देर शाम दादी के लौटने पर बच्ची ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। दादी ने फोन पर अपने बेटे तथा बहू को घटनाक्रम की जानकारी दी। माता-पिता ने सोमवार देर रात कटंगी थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया है।

Comments are closed.