
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बलिया में ट्रकों से अवैध वसूली के आरोपी नरही के निलंबित थानाध्यक्ष पन्नेलाल और सिपाही विष्णु यादव को सोमवार को प्रभारी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रथम की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को आठ अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
Trending Videos
एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआईजी रेंज वैभव कृष्ण ने गत 24 जुलाई की रात बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली तिराहा पर छापा मार कर ट्रकों से अवैध वसूली के खेल का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद थानाध्यक्ष पन्नेलाल नरही थाना छोड़ कर भाग गया था। रविवार को पन्नेलान ने अपने पैतृक गांव गोरखपुर के भरसी में पुलिस के सामने समर्पण कर दिया था।
अदालत में पेश किए जाने पर आरोपी पन्नेलाल की ओर से अधिवक्ता ने उसकी बीमारी के संबंध में अर्जी दी। आरोपी की ओर से कहा गया कि वह कुछ माह पहले दुर्घटना का शिकार हुआ था। दुर्घटना में उसके पेट में चोट लग गई थी। उसका एक्सरे हुआ था और चोट के संबंध में अभी भी दवा चल रही है। आरोपी ने कोर्ट से उचित इलाज कराने का आदेश पारित करने की गुहार लगाई। इस पर कोर्ट ने जेल अधीक्षक को जेल मैन्युअल के तहत उचित चिकित्सा उपलब्ध कराने का आदेश दिया। अभियोजन की ओर से यह भी बताया गया कि इस मामले में इससे पहले 18 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

Comments are closed.