Balotra Crime: Miscreants Fled After Robbing Rs 4.81 Lakh From Petrol Pump Manager In Filmy Style – Jaisalmer News
बालोतरा शहर के जसोल रोड पर सोमवार को एक बड़ी और सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। देवी कृपा पेट्रोल पंप के मैनेजर मफतलाल से दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने करीब चार लाख 81 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। यह पूरी वारदात फिल्मी अंदाज में कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।

Comments are closed.