Balotra News: Huge Fire In Grocery Shop In Balotra – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Feb 12, 2025 {“_id”:”67acdb114cde3edffb0cad99″,”slug”:”balotra-news-huge-fire-in-grocery-shop-in-balotra-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Balotra News: बालोतरा में किराणा दुकान में भीषण आग, दो घंटे में दमकल ने बुझाई, लाखों का हुआ नुकसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} जला दुकान का सामान। – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Amar Ujala Samvad Gurugram Sachin Pilot On Ed Income Tax… Sep 2, 2024 Bihar Weather News: Alert Of Rain And Thunderstorm In Many… Jul 1, 2025 विस्तार शहर के मूंगड़ा रोड स्थित मोमडन ग्राउंड के सामने मंगलवार देर रात एक किराणा दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना में दुकान मालिक को लाखों रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं रात 1:30 बजे भड़की आग, दो घंटे बाद पाया काबू मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से उठते धुएं और आग की लपटों को देखा। उन्होंने तुरंत दुकान मालिक गिरधारी प्रजापत को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही बालोतरा नगर परिषद की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लाखों का नुकसान, 65 हजार रुपये नकद भी जले इस आग में दुकान में रखा पूरा किराणा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इसके अलावा, दुकान में रखे करीब 65 हजार रुपये नकद भी जल गए। आग लगने के कारणों की जांच जारी फिलहाल स्थानीय प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। आसपास के दुकानदारों और निवासियों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग पड़ोस की दुकानों तक नहीं फैली, जिससे बड़ा हादसा टल गया। Source link Like0 Dislike0 24126900cookie-checkBalotra News: Huge Fire In Grocery Shop In Balotra – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.