Balotra News Three Accused Arrested In Copper Wire Theft Case From Refinery 10 Quintals Wire Recovered – Amar Ujala Hindi News Live
बालोतरा में पचपदरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए रिफाइनरी से तांबे की तार चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 क्विंटल तांबे की केबल बरामद की है, जिसे चोरी करने के लिए इस्तेमाल किए गए एक ट्रैक्टर में भरकर ले जाया जा रहा था। इसके अलावा चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई हाइड्रोलिक कटर मशीन भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
