{“_id”:”670e5fb24a2ec44df3088c46″,”slug”:”banda-labourer-committed-suicide-by-hanging-himself-2024-10-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Banda: मजदूर ने फंदा लगाकर दी जान, घर में चल रहा था चचेरे भाई की शादी का कार्यक्रम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 15 Oct 2024 06:01 PM IST
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
माता-पिता से झगड़ने के बाद मजदूर ने घर के अंदर फंदा लगाकर जान दे दी। बिसंडा थाना क्षेत्र के लखमी थोक निवासी अवधेश वर्मा (27) ने सोमवार की रात अपने घर के अंदर लोवर से फंदा लगा लिया। पारिवारिक चाचा रामनरेश ने बताया कि सोमवार की रात अवधेश के चचेरे भाई बच्चू की शादी का कार्यक्रम हो रहा था। रिश्तेदार पड़मई गांव से आए हुए थे। उनका खाना-पीना छत में चल रहा था।
Trending Videos
इस बीच अवधेश शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता कल्लू वर्मा व मां पचनिया से अभद्रता करने लगा। माता-पिता ने उसे मना किया और डांट दिया। इससे वह कमरे में चला गया और यह आत्मघाती कदम उठा लिया। अवधेश मजदूरी करता था। उसके एक सात महीने का पुत्र है। घर में पत्नी पूनम है। पिता भी भूमिहीन है। बिसंडा थाना इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि घर में झगड़ा कर फंदा लगाने की बात परिजन कह रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Comments are closed.