Banda: Seeing Debt And Ruined Crop, Farmer Committed Suicide By Hanging Himself On Field – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक सुल्तान सिंह की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जंगली सुअरों के झुंड से उजड़ी फसल देख किसान ने खेत में फंदा लगाकर जान दे दी। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा तो परिजनों को जानकारी दी। पैलानी थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव निवासी सुल्तान सिंह (48) ने शनिवार की देर शाम अपने खेत में लगे नीम के पेड़ से रस्सी से फंदा लगा लिया। आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा तो उनके परिजनों को जानकारी दी। परिजनों और पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।

Comments are closed.