Banda: Teenager Commits Suicide By Hanging Himself Over A Minor Dispute Of Fetching Water From Tap – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक बुद्धविलास
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाभी ने नल से पानी भरकर लाने के लिए कहा तो किशोर ने मना कर दिया। इस पर मामूली तकरार हो गई। इससे तैश में आए किशोर ने फंदा लगाकर जान दे दी। गिरवां थाना क्षेत्र के जमरेही गांव निवासी बुद्ध विलास आरख (15) ने मंगलवार की दोपहर कमरे में धोती से छप्पर की धन्नी से फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद भाई रमेश मजदूरी करके लौटा तो उसे फंदे से लटका पाया। पोस्टमार्टम हाउस में बड़े भाई उदय प्रसाद ने बताया कि वह मां चुन्नी को लेकर खुरहंड स्थित बैंक में केवाईसी कराने गया था। घर में उसकी पत्नी सोनम थी।

Comments are closed.