Bangladesh Connection Revealed In Nagpur Violence Cyber Cell Arrested The Accused Who Threatened On Facebook – Amar Ujala Hindi News Live
महाराष्ट्र के नागपुर में 17 मार्च को भड़की हिंसा में बांग्लादेश कनेक्शन का पता चला है। नागपुर पुलिस की साइबर सेल ने बांग्लादेश से संचालित फेसबुक अकाउंट की पहचान की है। इस अकाउंट से नागपुर में बड़े पैमाने पर दंगा भड़काने की धमकी दी गई। बांग्लादेश से संचालित फेसबुक अकाउंट से जारी पोस्ट में धमकी दी गई कि सोमवार को हुआ दंगा तो सिर्फ एक छोटी घटना है। भविष्य में और बड़े दंगे होंगे। साइबर सेल की जांच में पता चला कि ये धमकी भरा पोस्ट बांग्लादेश निवासी नवाज खान पठान ने किया। उसने पोस्ट में कहा कि इस बार सिर्फ हमला किया है। अगली बार तुम्हारे घरों में घुसेंगे और तुम्हारी औरतों को उठाएंगे। इस पोस्ट को कई अन्य लोगों ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।
