सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों को गुरुवार को राहत दी। बैंक ने एक बयान में कहा कि हमने खुदरा और एमएसएमई क्षेत्रों को लोन देने के लिए अपनी बाह्य बेंचमार्क-लिंक्ड उधार दरों यानी EBLR में 25 आधार अंकों (0.25%) की कटौती की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्राहकों को RBI की मौद्रिक नीति के कदम से तुरंत फायदा मिले। बैंक ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतिगत दर में 25 आधार अंकों की कटौती का लाभ हमने अपने ग्राहकों भी दिया है।
MCLR में कोई बदलाव नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। केंद्रीय बैंक का मकसद है कि अमेरिका द्वारा पारस्परिक टैरिफ के खतरे का सामना कर रहे विकास को समर्थन दिया जा सके। इस बीच, बैंक ने फंड-आधारित उधार दर (MCLR) की सीमांत लागत में कोई बदलाव नहीं किया है। बेंचमार्क एक साल की अवधि MCLR, जिसका उपयोग ऑटो और व्यक्तिगत जैसे अधिकांश उपभोक्ता ऋणों की कीमत तय करने के लिए किया जाता है, को 9 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है।
इन बैंकों ने भी घटा दिए हैं ब्याज दर
बैंक ऑफ बड़ौदा से पहले सार्वजनिक क्षेत्र के चार बैंकों- पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक ने बुधवार को उधारी दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती करने की घोषणा कर दी। बैंकों के इस फैसले से उनके मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों को फायदा होगा। इंडियन बैंक ने कहा कि उसकी रेपो-संबद्ध मानक उधारी दर (आरबीएलआर) 11 अप्रैल से 35 आधार अंकों की कटौती करके 8.70 प्रतिशत कर दी जाएगी।
इस बीच, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने गुरुवार से आरबीएलआर को 9.10 प्रतिशत से संशोधित कर 8.85 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ऑफ इंडिया की नई आरबीएलआर 8.85 प्रतिशत है, जबकि पहले यह 9.10 प्रतिशत थी। बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि नई दर बुधवार से प्रभावी होगी। यूको बैंक ने कहा कि उसने उधारी दर को घटाकर 8.8 प्रतिशत कर दिया है, जो गुरुवार से लागू है।

Comments are closed.